जामताड़ा, नवम्बर 15 -- निबसित काउंसिल में नामांकन को लेकर छात्रों में उत्साह मिहिजाम, प्रतिनिधि। शहर के कुर्मीपाड़ा स्थित निबसित काउंसिल के कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को नामांकन के दौरान छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। कम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिलने की वजह से सुबह से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ती रही। छात्रों ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद वे कंप्यूटर सीखना चाहते थे, ताकि आगे चलकर रोजगार के अवसर बढ़ें। संस्था के अधिकारियों ने कहा कि आज के समय में डिजिटल शिक्षा बेहद जरूरी है और इसी उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है। नामांकन के दौरान बच्चों के अभिभावक भी केंद्र पहुंचे और उन्होंने संस्था के इस प्रयास की सराहना की। उन्हें बताया गया कि प्रशिक्षण में कंप्यूटर ऑपरेशन, टाइपिंग, इंटरनेट उपयोग, ऑनलाइन से...