सहारनपुर, नवम्बर 22 -- गोचर कृषि इंटर कालेज में शनिवार को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर वाद-विवाद, निबन्ध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर के गोचर कृषि इंटर कालेज में आयोजित तहसील स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में गोचर कृषि इंटर कालेज की आरती विश्वकर्मा प्रथम, किसान सेवक इंटर कालेज नानौता की किसा बतूल द्वितीय, वाद - विवाद प्रतियोगिता में गोचर कृषि इंटर कालेज की छात्रा सालेहा नूर प्रथम, चमन लाल दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज की छात्रा मेघा रानी द्वितीय, चित्रकला प्रतियोगिता में चमन लाल दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज की छात्रा बुलबुल प्रथम, गोचर कृषि इंटर कालेज की छात्रा राखी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि...