शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- जिला गंगा समिति ने प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खण्डेलवाल के निर्देशन में वर्क संस्था सहयोग से ऑल सेन्ट स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया। शुभारम्भ प्रधानाचार्या साक्षी रस्तोगी, जिला परियोजना अधिकारी डा.विनय कुमार सक्सेना ने किया। कार्यक्रम अन्तर्गत विद्यार्थियों के मध्य निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही पर्यावरण एवं नदी संरक्षण विषयक सांप-सीढ़ी खेल खिलाया गया। जिसमे खेल के साथ-साथ पर्यावरण व नदी संरक्षण के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को समझाया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में द्वैविक शुक्ला प्रथम, अर्शी राठौर द्वितीय व काव्या वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पर्यावरण व नदी संरक्षण विषयक सांप सीढ़ी प्रतियोगिता में अर्चित व काव्या विजेता रहे, साथ ही मानवी व द्वैविक उप-विजेता रहे। विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह, टी-शर्ट एव...