मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में एंटी रैगिंग सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को नवप्रवेशित छात्रों ने एंटी रैगिंग पर निबंध लेखन, स्लोगन एवं डिबेट में भाग लिया। विभिन्न विभागों के छात्रों ने एक-दूसरे के साथ और संकाय सदस्यों के साथ परिसर में सामाजिक गतिविधियों पर बातचीत की। समन्वयक प्रो. अनूप कुमार मिश्रा, प्रो. विपुल कुमार, प्रो. शिवालिका सक्सेना, प्रो. अमित कुमार वर्मा भी उपस्थित थे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में रैगिंग मुक्त परिसर के निर्माण पर छात्रों ने निबंध लिखा। इसके अलावा मानवाधिकारों का उल्लंघन है रैंगिंग, रैगिंग एक अपराध कोई प्रथा नहीं पर स्लोगन लिखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...