देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर। विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले क्रिसमस डे के अवसर पर निबंध लेखन एवं रंगभरो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्व साधारण के लिए ग्रुप डी में ईसा मसीह एवं बड़ा दिन शीर्षक पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में शहर के पर्यावरणविद रजत मुखर्जी को प्रथम, मधुपुर की निकिता खातून को द्वितीय,जबकि जसीडीह की रागिनी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ग्रुप ए वर्ग प्ले से द्वितीय तक रंगभरो प्रतियोगिता में देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की वाणी प्रिया को प्रथम, अन्य शिक्षन संस्थान के अंजन कुमार एवं रंजीत कुमार को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। वर्ग तृतीय से षष्ठ ग्रुप बी में भारती विद्यापीठ की अंजलि कुमारी को प्रथम, सुप्रभा शिक्षा स्थली के आर्यन केशरी को द्वितीय व जसी...