मुरादाबाद, अगस्त 13 -- मुरादाबाद। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में मद्य निषेध विभाग की ओर से निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विख्यात जादूगर मिस्टर इंडिया अजय दिवाकर ने जादू के माध्यम से छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस दौरान हैरत अंगेज करतब भी दिखाए। इससे पूर्व संगीता कुमारी, मोनिका शर्मा, अतुल दुबे एवं तान्या मिश्रा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कला के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया। निबंध प्रतियोगिताओं में भी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। यहां क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी मनोज कुमार, धवल दीक्षित, गोपाल हरि, मनोज कुमार, प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला, मेजर राजीव ढल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...