सासाराम, नवम्बर 25 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नशा मुक्ति दिवस पर निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में डायट फजलगंज सासाराम में कार्यक्रम कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। बताया कि नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता संग्राम व महापुरुषों की जीवनी से संबंधित ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें पुरस्कारस्वरुप 26 नवंबर को फजलगंज स्टेडियम में सहायक आयुक्त मद्य निषेध के माध्यम से प्रदान करायी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...