हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी। महाविद्यालय एंटी ड्रग कमेटी की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं में बढ़ती नशा प्रवृत्ति कारण एवं निदान विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आभा शर्मा ने किया। उन्होंने छात्राओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने व राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। छात्राओं को सामूहिक शपथ भी दिलाई। निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रेरणा कार्की ने प्रथम, बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा सोनिया ने द्वितीय एवं बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शिखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में डॉ. नीता साह, डॉ.नेहा सिंह,डॉ. प्रभा साह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.चन्द्र प्रकाश ने किया। फो...