लखनऊ, मई 19 -- निगोहा, संवाददाता। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को निगोहां कस्बा स्थित सत्यनारायण इंटर कॉलेज में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध लेखन और दौड़ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में आंचल ने प्रथम, नैन्सी ने द्वितीय और महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दौड़ प्रतियोगिता में अंशिका पहले, अमिता चौरसिया दूसरे और असिया बानो तीसरे स्थान पर रहीं। इस मौके पर मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल और विधानसभा संयोजक सोमनाथ पाण्डेय ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में अभिषेक शुक्ल, आशुतोष शुक्ला, मनीष शुक्ला, विमलेश सिंह गौर, जसवंत वर्मा, अंकुश सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...