देवघर, जून 2 -- देवघर,प्रतिनिधि। विश्व दुग्ध दिवस संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन द्वारा वैश्विक भोजन के रूप में दूध के महत्व को मान्यता देने के लिए स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है। यह 2001 से प्रत्येक वर्ष 1 जून को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य डेयरी क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों की ओर ध्यान आकर्षित करने का अवसर प्रदान करना है। इस दिवस के अंतर्गत पिछले दिनों स्थानीय साइंस एंड मैथमेटिक्स डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के बैनर तले विश्व दुग्ध दिवस शीर्षक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे देवघर जिला से दीनबंधु उच्च विद्यालय की छात्रा शिवानी झा अव्वल रही। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर अन्य शिक्षण संस्थानों के प्रीतम आनंद व रुपम भारद्वाज क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहा। सभी विजेताओं को आगामी 22 जून को दीनबंधु उच्च विद्या...