मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम में एक्टिविटी क्लब की ओर से 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल, स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की निदेशिका डॉ. निशा अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। एक्टिविटी क्लब की समन्वयिका डॉ. स्वाति राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 45 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें एमकॉम, प्रथम वर्ष की छात्रा वैशाली आर्य प्रथम रहीं। बीए- एलएलबी की छात्रा गायशा द्वितीय स्थान पर तथा बीए- एलएलबी, छठे सेमेस्टर के अखिलेश यादव तृतीय स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...