भदोही, दिसम्बर 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। भरत रत्न व पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की जन्मशताब्दी वर्ष के समापन पर शुक्रवार को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा आठ से बारहवीं तक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा का शीर्षक अटल जी एवं सुशासन रहा। प्रतियोगिता में जिले के आठ स्कूलों के 42 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.रमेश चंद्र यादव ने किया। संयोजक प्रो.बालकेश्वर ने प्रतिभागियों को विषयवस्तु एवं नियमों की जानकारी दी। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के डॉ. सिद्धार्थ बरनवाल, डॉ. दीपाली जायसवाल व शिक्षा शास्त्र विभाग की डॉ. लता रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय हाईस्कूल सरई मिश्रानी के ...