पीलीभीत, जुलाई 17 -- पीलीभीत। जन शिक्षण संस्थान की ओर से मोहल्ला शिव नगर में संचालित असिस्टेंट कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र पर विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में मेरा कौशल, मेरा भविष्य विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने भाग लिया। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संदीप मिश्रा ने कहा कि विकसित देशों की तर्ज पर भारत में भी नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों व युवाओं को हुनरमंद भी किया जाता है, जिससे युवा शिक्षित होने के साथ-साथ कौशल हासिल कर आत्मनिर्भर व सशक्त होकर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संदर्भ व्यक्ति संजीव यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल 15 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...