आरा, दिसम्बर 19 -- आरा, निज प्रतिनिधि। शहर के एसबी कॉलेज में निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। बता दें कि एक यूनिवर्सिटी की ओर से पिछले दिनों एसबी कॉलेज में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इसमें एक राष्ट्र एक चुनाव, आत्म निर्भर भारत और ऑनलाइन पढ़ाई बनाम ऑफलाइन पढ़ाई विषय पर प्रतिभागियों ने निबंध लिखे। इसमें कुल तीन प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किए। वहीं 26 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो आभा सिंह ने की। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रथम पुरस्कार स्नातक की छात्रा खुशी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार रोहित कु...