जमुई, जुलाई 14 -- झाझा ,निज प्रतिनिधि। बदलते व प्रगतिशील बिहार की गाथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 16 जुलाई को स्कूलों में किया जाएगा। इसके माध्यम से विद्यालय के छात्र निबंध लिखेंगें। इसे लेकर पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। पंचायत स्तर पर प्रतियागिता की शुरुआत 16 जुलाई से होगी। विभाग के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे नशामुक्त बिहार, बिहार के गांवों की तस्वीर, विद्यालयों में बच्चों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत साइकिल, पोशाक, सेनेटरी पैड, छात्रवृति, विद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा के लाभ, प्रगतिशील बिहार और त...