रांची, अक्टूबर 4 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। वन प्राणी सप्ताह के तहत भगवान बिरसा जैविक उद्यान में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों के लिए निबंध लेखन और स्थल चित्रकारी प्रतियोगिता का अध्ययन किया गया। प्रतियोगिता में 31 स्कूल के 304 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें निबंध लेखन में 169 और स्थल चित्रकारी 135 विद्यार्थी शामिल हुए। सफल प्रतिभागियों के बीच जू में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। यूके लाइब्रेरी में तीन अलग-अलग ग्रुपों में निबंध लेखन और स्थल चित्रकारी प्रतियोगिता का अलग-अलग विषय था। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने निबंध लेखन और स्थल चित्रकार में अपनी प्रतिभा की छाप दिखाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...