रिषिकेष, अगस्त 26 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में मंगलवार को आयोजित समारोह में भू-विज्ञान विभागीय परिषद की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निबंध में हितेश और पोस्टर में शोभित कोठियाल ने प्रथम विजेता रहे। श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के एमएलटी सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रभारी निदेशक एवं डीन कला संकाय प्रो. पीके सिंह ने बताया कि बीते जून माह में भू-विज्ञान के विभागीय परिषद की सत्र 2024-25 की गतिविधियों के तहत निबंध, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आपदा में अवसर विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के हितेश ने प्रथम, बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के रवि चौहान ने द्वितीय एवं एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की सोनाक्षी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किय...