चंदौली, दिसम्बर 12 -- चंदौली। फसल अवशेष योजना के तहत गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से स्कूल स्तरीय विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केवीके के अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक डा. नरेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में अवशेष प्रबंधन पर निबंध एवं पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 125 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। वहीं स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर मृदा वैज्ञानिक डा. चंदन सिंह ने कहा कि किसान फसल अवशेषों को जला देते हैं। इससे पर्यावरण प्रदूषण होता है। साथ ही मृदा में पोषक तत्वों का नुकसान होता है। पराली को खेत में मिला देने से मृदा उर्वरा शक्ति बढ़ती है। खेत के अंदर जीवांश की मात्रा कम होने के कारण सब्जियों एवं फलों में स्वाद की गुणवत्ता में बहुत कम...