टिहरी, नवम्बर 19 -- राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में नशा मुक्ति भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने नशे के विरुद्ध सामूहिक प्रतिज्ञा ली। साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताएं भी कराई गई। जिसमें निबंध में सानिया रावत प्रथम, सोनम द्वितीय व प्रीति तृतीय रही। पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी रावत प्रथम, दीपिका और आरुष मल्ल द्वितीय और तरूण रावत तृतीय रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजिका डा उर्वशी पंवार ने कहा कि नशा हमारे आर्थिक, सामाजिक, शारिरिक, मानसिक और नैतिकता का ह्रास कर रहा है। समय रहते हमें इस लत से छुटकारा पाना होगा और नशा मुक्त भारत अभियान इस ओर एक बेहतरीन पहल है। कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी प्राचार्य प्रो विजेन्द्र लिंगवाल ने छात्र-छात्राओं को नशा नहीं करने की अपी...