बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- बाराबंकी। गांधी भवन में गांधी जयंती सप्ताह के छठे दिन शुक्रवार को निबंध लेखन और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा. पीएल पुनिया ने कहा कि भारत का वास्तविक विकास गांधीजी के पदचिह्नों पर चलकर ही संभव है। पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि गांधी ट्रस्ट द्वारा बच्चों को गांधी और लोहिया के विचारों से जोड़ने की पहल सराहनीय है। निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में शनाया सिद्दीकी जमील उर रहमान किदवई इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज ने प्रथम, शिवम शर्मा पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज नगर ने द्वितीय और शाश्वत वर्मा किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में रशा बानो जमील उर रहमान कॉलेज प्रथम, अस्मित कुमार वर्मा पायनियर मांटेसरी द्वितीय औ...