महोबा, जनवरी 23 -- महोबा,संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम के नायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती युवोत्सव के रुप में मनाई गई। स्वामी विवेकानंद की जयंती से शुरु हुए युवा पखवाड़ा का समापन हुआ। इस मौके पर आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया गया। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम वीरभूमि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंतियों के माध्यम से उनके द्वारा देश के विकास में किए गए योगदान पर प्रकाश डाला जाता है। जिससे युवा भी देश के विकास में अपना शतप्रतिशत योगदान दें। इस मौके पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विशाल तिवारी ने पहला,रागिनी यादव ने दूसरा व पूज...