नैनीताल, अप्रैल 28 -- बेतालघाट। राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सोमवार को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में विशाखा बुधौड़ी ने पहला, जबकि इरम बेनजीर ने दूसरा, शाश्वत सिंह व निर्मला बिष्ट ने तीसरा स्थान पाया। चित्रकला में हर्षित आर्य ने पहला, गौरव ने दूसरा, गौरव चंद्र ने तीसरा स्थान पाया। निधि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी, डॉ. संजय सिंह, राजकुमार भंडारी, दिलीप फर्त्याल, मोहन लाल, डॉ. अरविंद मिश्रा, एबी सिंह, राजपाल सिंह सत्यदेव, पुष्पा रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...