प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज की ओर से आयोजित जिला स्तरीय जनसंख्या शिक्षा पर आधारित लोक नृत्य, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में जिले की छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने गाइड शिक्षक के साथ राज्य शिक्षा संस्थान एलनगंज प्रयागराज में शामिल होने के लिए चयनित किया गया। शहर स्थित पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि जीआईसी के प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी ने की। चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में सभी राजकीय इंटर कॉलेज एवं हाई स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक और लोक नृत...