रुडकी, सितम्बर 24 -- राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में एक सितंबर से हिंदी माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को महाविद्यालय में चार्ट निर्माण, लेखन, निबंध लेखन तथा सामान्य हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं मंगलवार को हिंदी विभाग की ओर से वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. तीर्थ प्रकाश ने मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। प्रतियोगिता उपरांत डॉ. राम भरोसे और डॉ. रेणु देवी ने सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की। निबंध लेखन प्रतियोगिता में नाजिया को प्रथम, महरबा को द्वितीय, प्रिया त्यागी को तृतीय तथा वंशिका को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। चार्ट प्रतियोगिता में नैंसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किय...