सुपौल, फरवरी 13 -- सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के एसएसए कार्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का बुधवार को आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता डीपीओ एसएसए प्रवीण कुमार ने की। उन्होंने कहा कि हर वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रेरित किया। बताया कि इस वर्ष का मुख्य विषय मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव पर तीन अलग- अलग तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सतत भविष्य के लिए जल संरक्षण के विषय पर निबंध प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए उत्क्रमित चतुरी उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशपुर पिपरा की कंचन कुमारी का चयन किया गया। बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैव विविधता विषय पर क्विज प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्...