रिषिकेष, फरवरी 28 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। निबंध में आशीष सिंह नेगी, पोस्टर में पलक भट्ट, वाद-विवाद के पक्ष में अनीशा कोठियाल, विपक्ष में अनुराधा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुक्रवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के वनस्पति विज्ञान विभाग में उत्तराखंड काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं हुआ। जिसके शुभारंभ पर मुख्य मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत ने युवाओं को वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक सोच विकसित करने हेतु प्रेरित किया। विज्ञान संकाय अध्यक्ष एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने विज्ञान का व्यक्तित्व के विकास में भूमिका पर प्रकाश डाला। कला स...