रुडकी, सितम्बर 10 -- पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर बुधवार को शिक्षाराज इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में आकांशा और चित्रकला प्रतियोगिता देविका प्रथम स्थान पर रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दीपक शर्मा ने पंडित पंत के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन सदाचार, अनुशासन, कर्तव्यपरायणता और सेवाभाव का आदर्श उदाहरण रहा है। हमें भी उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। अध्यापिका वंदना गोसाई के निर्देशन में चित्रकला प्रतियोगिता तथा सहायक अध्यापिकाएं सानू भट्ट, करुणा सैनी और रूबी सैनी के सहयोग से निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12वी की आकांक्षा प्रथम स्थान पर और कक्षा 10वी क...