सहारनपुर, नवम्बर 6 -- एचएवी इंटर कॉलेज में गुरुवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा दीपमाला प्रथम, अनिका द्व्तिीय एवं कक्षा 11 के छात्र सागर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 की अनिका प्रथम, कक्षा 10 की रूद्राक्षी द्व्तिीय और शगुन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मोहन लाल कोरी ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक कर भारत को एक संयुक्त गणराज्य बनाने में अपना योगदान दिया। प्रधानाचार्य हेम सिंह ने छात्रों को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया। इस दौरान विद्यालय के प्रवक्ता राजेश कुमार, प्रम...