रांची, अगस्त 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज के हिन्दी विभाग में शुक्रवार को- नशा और समाज: साहित्य की चेतावनी, विषय पर छात्राओं के बीच साहित्यिक गोष्ठी आयोजित की गई। विभागाध्यक्ष डॉ प्रज्ञा गुप्ता ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से परिचित कराया। छात्राओं के बीच निबंध व कविता प्रतियोगिता भी हुई। निबंध में प्रथम स्थान अदिति साहू, द्वितीय रागिनी लुगुन व रुक्मणी कुमारी व तृतीय स्थान ज्योति कुमारी ने प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में प्रथम अलीशा परवीन, द्वितीय हेमा मोनिका खेस व तृतीय अनीता कच्छप रहीं। डॉ प्रज्ञा गुप्ता ने कहा कि नशे के कारण सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक रूप से परिवार एवं समाज को हानि होती है। उन्होंने बताया कि युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए, तभी उनका भविष्य उज्जवल हो सकता है और देश प्रगति...