भदोही, दिसम्बर 4 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को शारीरिक शिक्षा विभागीय परिषदीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में विद्यार्थियों ने भाग लिया। शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागीय परिषद द्वारा निबंध पोस्टर और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभाग प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित कुमार भारती, द्वितीय स्थान दीपा राय और तृतीय स्थान विकास शर्मा ने प्राप्त किया। जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में सुनील शर्मा ने प्रथम, विकास शर्मा ने द्वितीय और भारती यादव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में अंकित कुमार भारती, विकास शर्मा और अनीश कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्...