संभल, दिसम्बर 7 -- मानवाधिकार संघ संस्था के तत्वावधान में चंदौसी के सभी हिन्दी माध्यम के इंटर कालेज के छात्र- छात्राओं की निशुल्क एक निबन्ध प्रतियोगिता मौहल्ला महाजन सोहनलाल सरस्वती शिशु मन्दिर में आयोजित कराई गई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 30 छात्र व छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एआई वरदान या अभिशाप व सोशल मीडिया का किशोरों पर पड़ रहे प्रभाव विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई। जिनमें से किसी एक पर प्रतिभागी को निबन्ध लिखना था। प्रतियोगिता में रामप्यारी इंटर कॉलेज की 3 छात्राएं, सनातन धर्म इंटर कॉलेज की 3 छात्राएं, बी.एम.जी इंटर कॉलेज की 3 छात्राएं, एफ. आर. इंटर कॉलेज से 2 छात्राएं और 1 छात्र, जगदीश सरन सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज से 3 छात्राएं, आर.एस. इंटर कॉलेज की 4 छात्राएं, बाबूराम इंटर कॉलेज से 1 छात...