बरेली, नवम्बर 10 -- बरेली। साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में स्नातक-परास्नातक की 28 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं के अपने विषय से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर लेखन कौशल को निखारना और प्रस्तुत करना था। निबंध प्रतियोगिता के विषय जातिगत भेदभाव और सामाजिक अन्याय, लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण, रोमांटिक कवियों की रचनाओं में रोमांटिक कविता में प्रकृति की भूमिका आदि रहे। विभाग प्रभारी डॉ. बीना यादव, डॉ. प्रियंका वर्मा, श्वेता मौर्या, डॉ. रूचि अग्रवाल, रमशा सिद्दीकी आदि शिक्षिकाएं रहीं। वहीं महाविद्यालय में वंदे मातरम गीत के 150वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम हुआ। डॉ. दिव्या यादव ने वंदे मातरम के महत्व को समझने के लिए इसके ऐतिहासिक मूल को जानने की बात कही।

हिंदी हिन्...