नैनीताल, सितम्बर 21 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल समाचार की ओर से रविवार को 31वीं निबंध प्रतियोगिता कराई गई। सीआरएसटी इंटर कॉलेज में हुई प्रतियोगिता में करीब 200 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। नैनीताल बैंक के सहयोग आयोजित प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग के लिए विषय 'रेड अलर्ट, छुट्टी, सजा या मजा रखा गया था। मध्यम वर्ग के लिए 'आपदा के जिम्मेदार : हम या प्रकृति विषय व वरिष्ठ वर्ग के लिए 'युवा पीढ़ी में नशे का चलन विषय रहा। अक्तूबर अंत में होने वाले समारोह में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। यहां पवन राकेश, हरीश पंत, विनोद पांडे, दिनेश उपाध्याय, विनीता, प्रताप सिंह खाती, दीप पंत, मनमोहन चिलवाल, उमेश तिवारी विश्वास, कुलवंत सिंह, श्याम लाल, कंचन सिंह कुरिया, हरीश पाठक, वीरेंद्र पाल, सुरेश खोलिया, राजीव लोचन साह, राजेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन...