नैनीताल, नवम्बर 29 -- गरमपानी, संवाददाता। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट में शनिवार को विद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने 'साइबर सुरक्षा की बढ़ती चुनौतियां' विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। जूनियर वर्ग में हर्षिता जलाल ने प्रथम, प्रेरणा ने द्वितीय, लतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग-ए में तनुजा बिष्ट, लता और करण कुमार अव्वल रहे। वहीं, सीनियर वर्ग-बी में नितीशा कुमारी पहले, हेमा शाही दूसरे और गरिमा तीसरे स्थान पर रहे। कृतिका को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रधानाचार्य आशुतोष द्विवेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए, कहा कि वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा एक गंभीर और राष्ट्रीय महत्व का विषय बन गया है। उन्होंने बताया कि आज साइबर अपराध केवल हैकिंग और वित्तीय धोखाधड़ी तक सी...