बिजनौर, नवम्बर 4 -- साहू जैन महाविद्यालय, नजीबाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। "राष्ट्रीय एकता और अखंडता में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान" विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में एनएसएस, एनसीसी, रोवर रेंजर एवं अन्य छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। साहू जैन महाविद्यालय, नजीबाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से "राष्ट्रीय एकता और अखंडता में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान" विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य प्रो बीएस तोमर ने शुभारंभ किया। मुख्य निर्णायक हिंदी विभाग के डॉ. शैलेन्द्र पाल सिंह ने विजेताओं का चयन किया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः संजन...