सहारनपुर, जुलाई 13 -- देवबंद। एचएवी इंटर कॉलेज में संचारी रोग जागरुकता के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्रों ने दिमागी बुखार, प्रदूषित जल से होने वाली बीमारियों तथा उनसे बचाव के विषय पर अपने विचारों को लिखित रूप में प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में कक्षा 11ए की छात्रा अन्नू प्रथम, कक्षा 11ए की छात्रा अनुष्का द्वितीय व कक्षा 10बी की छात्रा सिमरन तृतीय स्थान पर रही है। इस दौरान प्रधानाचार्य हेम सिंह, प्रतियोगिता प्रभारी सुखसागर, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार और विजेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...