भदोही, नवम्बर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र परिषद के तत्वावधान में विकसित भारत विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपना विचार व्यक्त की। विजेता विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। अर्थशास्त्र विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग की। इस दौरान परिषद के संयोजक डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मूल्यांकन के पश्चात स्नातक स्तर पर प्रथम स्थान पर अनुराधा शुक्ला, द्वितीय स्थान पर सुनैना जायसवाल एवं तृतीय स्थान हेतु ऋषिका पांडेय और खुशबू यादव संयुक्त रूप से सफल रहीं। स्नातकोत्तर स्तर पर निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजा, द्वितीय स्थान श्वेता तिवारी और तृतीय स्थान प्रित...