गाज़ियाबाद, अप्रैल 18 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज में डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता एनसीसी ऑफिसर डॉ. अमित कुमार, शिक्षिका कल्पना आनंद की देखरेख में हुई। तान्या मलिक और मोहिनी ने प्रथम, प्राची ने द्वितीय और इकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने विजेताओं को सम्मानित किया। मौके पर कल्पना आनंद, अमित कुमार, रविन्द्र कुमार, राजकुमार, सुनील त्यागी, रीना, रोबिन कुमार, जयंती और शेष प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...