रामगढ़, अक्टूबर 11 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विद्यालय के प्रांगण में टाटा बिल्डिंग इंडिया की ओर से आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिसका विषय था आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए मैं पांच कार्य करूंगा। इस प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया। कक्षा छठी से आठवीं के जूनियर बच्चे और कक्षा नवी से दसवीं तक के सीनियर बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लिए। शनिवार को विजेता बच्चों को प्रधानाचार्य ने पुरस्कृत किया। जिसमें सीनियर वर्ग में हेमा कुमारी कक्षा 9 प्रथम, प्रियंका कुमारी कक्षा 9 द्वितीय, श्रेया कुमारी कक्षा 9 तृतीय रहे और जूनियर विंग से सिद्धि रानी कक्षा 7 की प्रथम, आकृति सिन्हा कक्षा 8 की द्वितीय और पीहू कुमारी कक्षा 8 तृतीय स्थान पर रहीं। सभी को प्राचार्य ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस ...