पिथौरागढ़, फरवरी 16 -- पिथौरागढ़। धारचूला में पुलिस ने 35वां सड़क सुरक्षा माह के तहत स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता कराई। एसएचओ विजेंद्र शाह के नेतृत्व में टीम विवेकानंद विद्यालय पहुंची। सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में युवराज सिंह धामी ने पहला स्थान हासिल किया। जीवीका कार्की दूसरे व तनय सिंह बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर वर्ग में भूमिका राणा, रिया धामी, राशि चलाल क्रमश: पहले तीन स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में अदिति पाठक, रोहित बिष्ट, गौरव थापा ने बाजी मारी। कला प्रतियोगिता में कृतार्थ कुंवर प्रथम, सरोजनी द्वितीय व रितीका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...