पीलीभीत, अप्रैल 17 -- गन्ना कृषक महाविद्यालय में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जयंती पखवाड़े के तीसरे दिन संविधान के उपबंध शीर्षक पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें 25 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबन्ध का मूल्यांकन डॉक्टर मधुर मिश्रा कार्यक्रम प्रभारी के नेतृत्व में तीन सदस्य कमेटी ने किया। प्रतियोगिता में मयंक मिश्रा और बिंदु शंखधार प्रथम, भावना शांख्यधर ने द्वितीय तथा शिवि कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने समस्त प्रतिभागियों को प्रेरणा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में डॉ. मधुर मिश्रा, डॉ. रंजना सिंह,डॉ. अर्निका दीक्षित , तहमीना शमसी ,डॉ. विनोद सिंह ,डॉ. अंशिका शर्मा,अनूप कुमार शुक्ला आदि महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...