भदोही, नवम्बर 10 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का ऐतिहासिक महत्व नामक शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता हुई। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उसके बाद निर्णायक मंडल के डा. ऋत्विक रंजन सिंह डा. शिखा तिवारी द्वारा निबंध की जांच के उपरांत परिणाम घोषित किए गए। जिसमें प्रथम स्थान नेहा माली, द्वितीय स्थान खुशी कुमारी, तथा तृतीय स्थान सुहानी मौर्य ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संयोजन डा. अमर कृष्ण यादव ने किया तथा शुभारंभ प्राचार्य डा. माया ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्...