आजमगढ़, दिसम्बर 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। अहरौला क्षेत्र के शंभूपुर गहजी स्थित एक महाविद्यालय में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा के तत्वावधान में मोबिलाइजेशन आफ कालेज स्टूडेंट्स कार्यक्रम हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं में निबंध, पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। निबंध प्रतियोगिता में दीपिका पांडेय, पेंटिंग में श्रेया सिंह और प्रश्नोत्तरी में शुभम वर्मा प्रथम रहे। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत मोबिलाइजेशन आफ कालेज स्टूडेंट्स अभियान के माध्यम से फसल अवशेष को खेत में प्रबंधन करने की जानकारी दी गयी है। कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. एलसी वर्मा ने बताया कि किसान पराली को खेत में मिलाएं, पराली में बिल्कुल भी आग न लगाएं। आग लगाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है...