औरंगाबाद, जनवरी 13 -- औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में नशा मुक्त समाज बनाने को लेकर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार प्रथम ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में यह प्रमाण पत्र सौंपा। निबंध प्रतियोगिता में किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय की दिव्या कुमारी, टाउन इंटर स्कूल की ज्योति कुमारी, अनुग्रह कन्या इंटर स्कूल की शीतांजलि कुमारी और अनुग्रह इंटर स्कूल की साक्षी मिश्रा, राजर्षि विद्या मंदिर के तहजीम परवेज को बेहतर निबंध के लिए सम्मानित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार प्रथम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि शैक्षिक जीवन में प्र...