लातेहार, जनवरी 31 -- बारियातू,प्रतिनिधि। डायट के बैनर तले गोनिया सीआरसी स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री स्तरोन्नत उच्च प्लस टू विद्यालय ,गोनिया में गुरुवार को किया गया। कक्षा 1 से 11 तक की छात्र छात्राओं के बीच निबंध,पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता शुभारंभ के पूर्व बीईईओ नागेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं से कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के आत्म विश्वास को बढ़ाना है। वर्तमान समय मे पढ़ाई के साथ खेलकूद सहित अन्य क्षेत्रों में भी निपुण होना जरूरी है। इसके पश्चात निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिया कुमारी,द्वितीय संजना कुमारी,तृतीय सपना कुमारी,क्विज में स्वीटी कुमारी द्वितीय चंदन कुमार तथा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को संतावना पुरुस्कार कॉपी पेन देकर बीईईओ नागेंद्र,डाय...