चमोली, जनवरी 30 -- राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कुलसारी में गुरुवार को भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें एलपीजी गैस सिलेंडर की गुणवत्ता और उसमें भरी जाने वाली गैस के लाभ से छात्राओं को अवगत कराया गया। निबंध का विषय एलपीजी गैस सिलेंडर रहा। मानक ब्यूरो की प्रियंका ने छात्र-छात्राओं को गैस सिलेंडर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह भारतीय मानक ब्यूरो एलपीजी गैस सिलेंडर को मानको को के अनुसार ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कार्य करता है। विद्यालय के डा. महेंद्र लाल टम्टा ने भारतीय मानक ब्यूरो के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के समन्वयक प्रधानाचार्य दिनेश कुमार द्वारा भी छात्र-छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित जानकारियां दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...