कटिहार, जनवरी 11 -- कटिहार। निज संवाददाता डीएस कॉलेज में विश्व हिंदी दिवस पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन दो समूह में किया गया। एक समूह में स्नातकोत्तर के विद्यार्थी तथा दूसरे में स्नातक के विद्यार्थी थे। स्नातकोत्तर निबंध प्रतियोगिता में अनुपम कुमारी, रिया राज भारती तथा दीपावली कुमारी और भाषण प्रतियोगिता में रिया राज भारती, दीपावली कुमारी और अनुपम कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातक स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शिवम कुमार, लक्ष्मण कुमार और नेहा कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रोफेसर गीतिका, प्रोफेसर मैतेही, प्रोफेसर उदय शंकर ,...