प्रयागराज, नवम्बर 7 -- सीएमपी डिग्री कॉलेज के विधि विभाग की ओर से 'सीएमपी नेशनल सोशियो-लीगल एस्से राइटिंग कम्पटीशन 2025' का फाइनल राउंड शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता में 'स्वर्णिम वर्षों में न्याय : भारत के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक, नैतिक एवं नीतिगत आयामों की समीक्षा' विषय पर प्रतियोगिता हुई। फाइनल राउंड में चार चयनित टीमों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इल्लमा उस्मानी (नार्सी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुंबई) प्रथम रहीं, अराधना पटेल एवं अपर्णा आकांक्षा (ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज) द्वितीय, नमन पांडे और आस्था (सीएमपी कॉलेज) तृतीय तथा तनय चौधरी (सीएमपी कॉलेज) चतुर्थ स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुरेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह, प्रो. आदेश कुमार, प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे, डॉ. ऋतम्भरा मालवीय, डॉ. विजयलक्ष्...