गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- गाजियाबाद। नंदग्राम स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान पुस्तकालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महर्षि दयानंद विद्यापीठ की इलमा सलमानी पहले स्थान पर रहीं। राजकीय इंटर कॉलेज से श्रीजा ने दूसरा और हरिशचंद्र सार्वजनिक पुस्तकालय से भावना प्रजापति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुल 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें पांच स्कूल और दो पुस्तकालय के विद्यार्थी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन कंचन रानी अग्रवाल ने किया। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पुस्तकालय स्टाफ और स्कूल के शिक्षकों ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...