रुडकी, नवम्बर 20 -- अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेटों के बीच निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें कैडेट्स ने बड़ी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार मलिक के निर्देशन में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में 10 यूके एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एस. चक्रवर्ती उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल केबी चंद ने की। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कैडेट अंकुर ने स्वर्ण पदक, कैडेट वंश ने रजत और कैडेट भानु प्रताप ने कांस्य पदक प्राप्त कियाझ वहीं, भाषण प्रतियोगिता में नीलाक्ष गौर प्रथम, वत्सल द्वितीय और वंश तृतीय स्थान पर...